Quotes in Hindi for Love, Lover Status Hindi, Lover Hindi Shayari: प्यार क्या हम सबको पता है। वह प्यार है जो एक जानवर भी अच्छे से समझता है। प्यार है ही जो जानवर को मनुष्य बना देता है।
जानवर सिर्फ प्यार की भाषा ही समझते है। अब आपको पता है की प्यार में कितनी ताकत होती है। प्यार कोई शारीरिक संबंध नहीं है यह एक फिलिंग है जिसे हम देख नहीं सकते पर महसूस ज़रूर करते है।
आपने भी किसी से बेइंतेहा मोहब्बत की होगी तभी आप हमारे इस पोस्ट Quotes in Hindi for Love, Lover Status Hindi, Lover Hindi Shayari: को पढ़ रहे है। आपने कभी यह सोचा की प्यार करने के बाद हम उस इंसान के लिए कुछ भी कर सकते है मतलब उसके लिए हम एक बार तो चाँद तारे भी तोड़ के ला सकते है।
आज में आपके साथ कुछ ऐसे कोट्स शायरी Quotes in Hindi for Love, Lover Status Hindi, Lover Hindi Shayari, शेयर करुंगा। जो आपने प्यार के इज़हार में सहायता करेंगी। ये Quotes in Hindi for Love, Lover Status Hindi, Lover Hindi Shayari, शायरी कोट्स और बातें सीधे उनके दिल में उतर जाएगी।
अगर आप किसे से अपने प्यार का इज़हार करना चाहते है तो इन Quotes in Hindi for Love, Lover Status Hindi, Lover Hindi Shayari, कोट्स की मदद से कर सकेंगे। अगर आप किसी के लिए अपना प्यार जताना चाहते है तो भी यह पोस्ट आपके लिए कारगर सिद्ध होगी।
- सैड कोट्स इन हिंदी – Sad Quotes in Hindi
- लड़कियों के लिए सैड कोट्स हिंदी में – Sad Quotes for Girls in Hindi
- Gulzar Quotes in Hindi – गुलज़ार कोट्स इन हिंदी
हमे बड़ी रिसर्च और मेहनत के बाद यह Quotes in Hindi for Love, Lover Status Hindi, Lover Hindi Shayari कलेक्शन आपके साथ शेयर कर रहे है। तो इस पोस्ट को सभी के साथ शेयर करो और अपने लव का इज़हार करो।
Quotes in Hindi for Love | Lover Status Hindi | Lover Hindi Shayari
quotes in hindi love, lover status hindi, lover hindi shayari,romantic quotes in hindi,thought on love in hindi,true love quotes in hindi,love quotes in hindi for him,Quotes in Hindi for Love, Lover Status Hindi, Lover Hindi Shayari,beautiful hindi love shayari,hindi shayari collection,love shayari in hindi for boyfriend,sad love shayari,heart touching love quotes in hindi
दिल का हाल बताना नही आता, हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता, सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को, पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।

वो जिसे जीने की वजह कहते हैं ना मेरे लिए वही हो तुम।
Lover Status Hindi
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में जितनी वो आपको देता है, वरना या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगा !!
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम, जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।
love status in hindi for girlfriend
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी, अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी, ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी, बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
true love status in hindi




झुकी – झुकी नजर तेरी कमाल कर गई, उठी जो एक बार तो सौ सवाल कर गई।
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में, बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में, कभी तुम यह दिल तोड़ कर मत जाना, हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में।
beautiful love status




जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू, लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।
ये न सोचा कभी हमने कि हमने दोस्तों’ से लिया क्या है हमने तो खुद से पूछा सदा कि हमने उनको दिया क्या है !
love status shayari
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद, किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद, क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग, मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।
आपकी परछाई हमारे दिल में है, आपकी यादें हमारी आँखों में हैं, आपको हम भुलाएं भी कैसे, आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
Love Status In Hindi बेस्ट लव स्टेटस
इन आँखों से उनकी तस्बीर को कैसे हटाये, इस दिल से उनकी यादें कैसे मिटाये, हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं, इन धड़कनों को उनके बिन अब कैसे चलाये।




ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए, फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।
Love Status in Hindi For FaceBook Whatsapp
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का, कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!
दोस्तों पहला हो या दूसरा फर्क नहीं परता, बस प्यार सच्चा होना चाहिए।
Loving Romantic Love Status or Shayari in Hindi 2020
तेरे सर से हिज़ाब का सरकना एक शायर का चाँद पे फ़िदा हो जाना, और दोनों का इक साथ होना काश! ऐसा हो मेरे इश्क का पैमाना।
Quotes in Hindi for Love, Lover Status Hindi, Lover Hindi Shayari




न जिद है न कोई गुरूर है हमे, बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे, इश्क गुनाह है तो गलती की हमने, सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
Love status in hindi for Facebook/Whatsapp
घायल कर के मुझे उसने पूछा, करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे, लहू-लहू था दिल मेरा मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम, कितना ख्वावों में तुझे और तलाशा जाए।
Cute Love Status in Hindi
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम, कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।




पहली मोहब्बत थी और हम दोनों ही बेबस, वो ज़ुल्फ़ें सँभालते रहे और मैं खुद को।
Best Love Status In Hindi
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से, खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत, तुम चले आओ…थोड़ा हम बदल जाते हैं, थोड़ा तुम बदल जाओ।
Best Cute Love Status in Hindi, Romantic Quotes
तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे, बस तू जमाने से जिक्र न करना, बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये, बस तू मेरी फ़िक्र न करना।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है, तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
- Best Barish Shayari in Hindi | बारिश पर रोमांटिक शायरी
- हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी हिंदी कोट्स – Marriage Anniversary Quotes Hindi
हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते, मगर जी नहीं सकते,तुम्हारे बिना
Love Status in Hindi
इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है, लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है, कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते, जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं, ये हमेशा से होती चली आई है, और हमेशा होती रहेगी।
Lover Hindi Shayari
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो, ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।




तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
beautiful hindi love shayari
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है. वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।
सुनो आँखों के पास नहीं तो न सही कसम से दिल के बहोत पास हो तुम
love shayari in hindi for girlfriend
आपका वक्त कितना भी बुरा क्यों ना हो, लेकिन सच्चा प्यार करनें वाला आपको कभी भी अकेला नहीं छोड़ सकता।




नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में, काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।
dil love shayari
तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
मेरे प्यार की पहचान तू हि तो है, मेरे जीने का अरमान तू ही तो है, कैसे बया करे हाल इस दिल का, मेरी आशिक़ी मेरी जान तू ही तो है
love shayari in hindi for boyfriend
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे। महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे, वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे।




लाखों हसीन हैं इस दुनिया में तेरी तरह, क्या करें हमें तो तेरी रूह से प्यार है।
Quotes in Hindi Love
कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता,
दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता,
हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ
कि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता।
- 80+ Family Quotes in Hindi | परिवार से जुड़े कुछ अनमोल सुविचार
- Failure Quotes in Hindi | असफलता पर कोट्स और बातें
- Funny Quotes In Hindi For Friendship | फनी कोट्स इन हिंदी फॉर फ्रेंडशिप
heart touching love quotes in hindi
अब तो बिसलेरी की बोतल भी किंग फिशर जैसे लगने लगी है, और तुझे देख कर अब स्प्राइट भी चढ़ने लगी है।
कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ
true love thought in hindi
नजाकत ले के आँखों में, वो उनका देखना तौबा, या खुदा हम उन्हें देखें कि उनका देखना देखें।
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती।
love quotes in hindi for wife
लाखो अदाओ की अब जरूरत ही क्या है, जब वो फ़िदा ही हमारी सादगी पर है
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से #प्यार करते हो।
बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद उसे तमीज सिखा दो दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर जाती है
love quotes in hindi for husband
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं, जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।
love quotes in hindi for girlfriend
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।




तू मुझे इस कदर अच्छा लगता है, के तेरे बिन अब मुझे कुछ नही अच्छा लगता है।
Lover Hindi Shayari
मोहब्बत भी शराब के नशा जैसी है दोस्तों, करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ।
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले, बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।
Latest Love Shayari in Hindi, True Love Status, Best Love Sms
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं, तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
love shayari in hindi for boyfriend
इस नजर ने उस नजर से बात करली, रहे खामोश मगर फिर भी बात करली, जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया, तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली।




मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है…मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है, क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।
Love Shayari In Hindi
तेरी आँखों में मेरा इंतज़ार है तोह जता दो मुझे, अगर तुम्हे भी इश्क़ है तो खुलके बता दो मुझे
काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ, सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए।
मेरी यादों में तुम हो,या मेरी याद ही तुम हो, मेरे ख्वाबो में तुम हो, या मेरा ख्वाब ही तुम हो, ये मेरा दिल बार बार मुझसे पूछता है एक ही सबाल, मेरी जान में तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो।
Romantic Shayari – शायरी, हिंदी शायरी
ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए, ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए, तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी, ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।




इश्क करो तो मुस्कुरा कर, किसी को धोखा न दो अपना बना कर, करलो याद जब तक जिन्दा हैं, फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।
Best Love Shayari For Whatsapp
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है, देखा है जब से तुम्हे ऐ मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है
इश्क सभी को जीना सीखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है, इश्क नही किया तो करके देखना, ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।




हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
लव शायरी – Love Shayari in Hindi – हिंदी शायरी
बीते पलों को बापस नही ला सकोगे, सूखे फूलो को कभी नही खिला सकोगे, भले ही हम से दूर चले जाओ, लेकिन कभी हमे भुला नही सकोगे।
पलको से आँखो की हिफाजत होती है धडकन दिल की अमानत होती है ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा
Hindi Quotes On Love, Love Romantic Shayari, Hindi Love lines
लोग कहते हैं उसको खुदा की इबादत है, ये मेरी समझ में तो एक जहालत है, रात जाग के गुजरे, दिल को चैन न आए, जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है।




खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
ये ठंडी हवाएं , काली घटाएं , मस्त फिजाएं , हर बार ही कुछ कहती हैं, पर सुनाई जब देती हैं, जब वो साथ मेरे होती है।
Hindi Love Quotes Status | हिंदी लव कोट्स स्टेटस
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये, एक बार जी के तो देखो हमारे लिये, दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!




मेरे दिल की धड़कनो को तूने दिलबर धड़कना सीखा दिया , जब से मिली है मोहब्बत तेरी मेरे दिल को , गम में भी हंसना सीखा दिया
true love thought in hindi,love shayari in hindi for boyfriend,love quotes in hindi for wife,love shayari in hindi for girlfriend,love status for fb in hindi language,love quotes in hindi for husband,love quotes in hindi for girlfriend,sad love quotes in hindi,beautiful hindi love shayari,true love status in hindi,love status in hindi for girlfriend
- Funny Quotes in Hindi for Girls | फनी कोट्स इन हिंदी फॉर गर्ल्स
- फनी कोट्स फॉर बॉयज इन हिंदी | Funny Quotes in Hindi for Boy
- Chai Quotes in Hindi | फनी चाय कोट्स इन हिंदी
- जिंदगी पर बेहतरीन स्टेटस हिन्दी में..! Funny Quotes in Hindi on Life
उम्मीद है की अपने अभी तक अपने प्यार का इज़हार कर दिया होगा। अगर अभी नहीं किया है तो आप ज़रूर इन Quotes in Hindi for Love, Lover Status Hindi, Lover Hindi Shayari, कोट्स का इस्तेमाल करे। और नीचे कमेंट करो की आपने इन कोट्स से किसी को परपोज़ किया है।
this is really nyc blog thanks for sharing this good status keep sharing
Thank you sir and keep visiting