हेलो दोस्तों हम कुछ ऐसे Best Motivation Quotes In Hindi शेयर करेंगे जो आपकी जिंदगी बदल देंगे आपकी सोच को बदल देंगे। आपके जीवन में चल रही सरी समस्याओ और परेशानियों से लड़ने में सहायता करेंगे यकीन मानिये अगर आप इन motivational quotes in hindi on success images पर थोड़ा भी गौर करेंगे या अपनाएंगे तो आपको बहुत लाभ होगा अपनी परेशानियों से लड़ने में और आप सभी परेशानियों को दूर कर पाएंगे। आपको जीवन का आनंद लेना चाहिए हम इसी लिए ये मोटिवेशनल quotes, inspirational quotes in hindi with images लेकर आये है
Best Motivation Quotes In Hindi | Motivation Quotes. motivational quotes in hindi for success. 100 motivational quotes in hindi, motivational quotes in hindi with images , motivational quotes in hindi with pictures , inspirational quotes in hindi with images , inspiring quotes in hindi with images , motivational quotes in hindi on success images
बेशक देर से बनो लेकिन कुछ बनो
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नही हैसियत पूछते है

ज़िन्दगी छोटी नही होती जनाब
बस हम उसे जीना ही देर से शुरू करते है
मैं पसन्द तो सबको हूँ
मगर बस उनके जरूरत के वक्त पर
जो आपके खास है
वही जहरीले सांप है
वो राम का प्रसाद भी खाता है
वो रहीम का खीर भी खाता है
वह भूखा है साहब
उसे महजब कहाँ समझ आता है
अपने सपनो को ज़िंदा रखिये
अगर आपके सपने मर गए तो
इसका मतलब होगा कि
आपने आत्महत्या कर ली




जिनके सपने बड़े होते है
वो अपने सपनो की उड़ान
दुसरो से पूछकर नही भरते
चित्रों के साथ प्रेरक उद्धरण हिंदी में
जितना ज्यादा मुश्किलों से लड़ोगे
उतना ही जीत की तरफ बढोगे
सपने हमेशा बड़े रखो
पहचान एक दिन
खुद ही बड़ी हो जाएगी
माँ अलार्म है
माँ हिम्मत है
माँ हौसला है
माँ कमजोरी है
माँ प्यार है
माँ दोस्त है
माँ ज़िन्दगी है
माँ माँ है




तुम बस अपने आप से मत हारना
फिर तुम्हें को नही हरा सकता
शोर मचाने से नाम नही बनता
काम ऐसा करो कि
आपकी खामोशी भी
अखबार में छप जाए
चिंता और तनाव दूर करने का
बस एक ही उपाय है
आंखे बंद करके सुबह शाम ये मंत्र बोलिये
“भाड़ में गयी दुनिया”
किसी की कमी जब
महसूस होने लगे तो समझो
ज़िन्दगी में उसकी मौजूदगी
बहुत गहरी हो चुकी है
दुसरो को संभालते संभालते
खुद को इतना खो चुका हूँ
कि अब मुझे खुद को
सहारे की जरूरत है
बस वो हमारी मुस्कुराहट ही
कही खो गई है
वरना खुश तो बहुत रहते है हम
क्या करोगे राम मंदिर बनाके
जब आंगन में खेल रही
सीता भी सुरक्षित नही




यदि हर सुबह नींद खुलते ही किसी लक्ष्य को लेकर आप उत्साहित नही होते है
तो आप जी नही रहे है….
सिर्फ ज़िन्दगी काट रहे है
जहाँ आप कुछ नही कर सकते
वहां एक चीज़ पक्का कीजिये
“” कोशिश ”
सफल होकर हमे दुनिया जानती है
और असफल होकर
हम दुनिया को जान जाते है
जब दुनिया तुम्हे कमजोर समझे
तब तुम्हारा जीतना
बहुत जरूरी हो जाता है
माता पिता की जितनी जरूरत
हमे बचपन मे होती है…
उतनी ही जरूरत उनको
बुढ़ापे में हमारी होती है
तुम्हे सिर्फ ठेला दिखता है सड़क पर साहब
हकीकत में वो अपना पूरा घर खींचता है
Motivational Quotes in Hindi with Pictures
हिसाब रखा करो
आजकल लोग पूछते है कि
तूने मेरे लिए किया ही क्या है




ज़िन्दगी जरा सी लम्बी
हो जाये तो औलाद भी
अच्छा खासा सबक सीखा देती है
अपने वह नही जो तस्वीर में साथ दिखे
अपने वह है जो तकलीफ में साथ दिखे
सपना जितना बड़ा होगा
उतनी ही बड़ी तकलीफ होगी,
और जितनी बड़ी तकलीफे होगी
उतनी बड़ी कामयाबी होगी
सफलता हासिल करने के लिए ये जरूरी नही कि आपकी उम्र क्या है,बल्कि यह जरूरी है कि
आप सोच किस उम्र की रखते है
एक मिनट में ज़िन्दगी नही बदलती पर
एक मिनट सोच कर लिया हुआ फैसला
पूरी ज़िन्दगी बदल देता है
कोई इतना अमीर नही
कि अपना पुराना वक्त खरीद सके
कोई इतना गरीब नही
कि अपनाआने वाला वक्त न बदल सके
जो मन करे करो
खुल के करो क्योंकि
ये दिन दोबारा नही आने वाला




कभी कभी हम गलत नही होते
लेकिन हमारे पास वो समय
और शब्द ही नही होते
जो हमे सही साबित कर सकें
मेरे व्यक्तित्व और मेरे व्यवहार को कभी मत मिलाएगा
क्योंकि मेरा व्यक्तित्व मैं हूँ
और मेरा व्यवहार आप पर निर्भर करता है
समुंद्र को घमण्ड था
कि वो पूरी दुनिया को डूबा सकता है
इतने में एक तेल की बूंद आयी
और उसपर तैरकर चली गयी
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है लेकिन इसका मतलब यह नही कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है
आप अपने रास्ते खुद चुनिए
क्योंकि आपको आपसे बेहतर
कोई नही जानता
Motivational Quotes in Hindi with Images
ज़िन्दगी में कभी भी कुछ करना है
तो सच बोल दो
घुमा फिरा के बात मत करो
अगर आप बुरे वक्त से गुजर रहे है
तो चलते रहिये ,रुकिए मत…
बुरा वक्त गुजर जाएगा
कभी मायूस मत होना दोस्तों
ज़िन्दगी कहीं से भी अच्छा मोड़ ले सकती है




नए साल से ज्यादा उम्मीद मत रखना
साहब
इस साल और नए साल में
सिर्फ 19-20 का ही फ़र्क़ है
जो तेरा है
तेरे पास खुद आएगा
समझौते सड़क पर होने चाहिए
न्याय अदालत में होने चाहिए
बहस संसद में होनी चाहिए
मनोरंजन टीवी पर होना चाहिए।
लेकिन जो क्या रहा है
समझौते अदालत में हो रहे है
न्याय सड़कों पर हो रहा है
बहस टीवी पर हो रहा है
मनोरंजन संसद में हो रहा है
जब न्याय का तराजू एक तरफ झुकने लगे,
सुरक्षा सिर्फ बातों में दिखने लगे,
समाचार जब सस्ते भाव बिकने लगे,
और सही और गलत में फर्क साफ़ दिखने लगे,
तो तुम सिर्फ सही को चुनना
चाहे कुछ भी हो जाए
मैं इसलिए दुखी नहीं हूं कि
तुमने मुझसे झूठ बोला,
मैं इसलिए दुखी हूं
कि अब मैं तुम पर
यकीन नहीं कर सकता।
सैनिक की जुबानी मां की ममता बहन की राखी
याद हमें भी आती है
याद इन्हे कर-कर के अब
आंखें भी भर जाती है,
बीत गई है सदियां कितनी
घर की याद सताई है
एक फ़टी-पुरानी चिठ्ठी ने
घर की हालत बताई है ।
Whatsapp का Status बदलने से क्या होगा
अपनी लाइफ का Status बदलो
ज़िंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नही
रातों से लड़ना पड़ता है
हारना मंजूर है मुझे
पर खेल तो बड़ा ही खेलूंगा
मेरी औकात देखना चाहते हो ?
बिक जाओगे मुझे खरीदने में
Inspirational Quotes in Hindi with Images
प्रेमिकाएं पत्नियां होना चाहती रही
और पत्नियां प्रेमिकाएं,
कोई पुरुष किसी को
शायद पूरा मिला ही नही




Attitude Status Quotes In Hindi
बेशक दोस्त कमीने है
पर सब साले
ज़िगर के टुकड़े है
ऐसे बहुत कम लोगे होते है जिनसे
हाल-चाल से आगे भी बात होती है
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी विथ पिक्चर्स
फूल यूँ ही नही खिल जाते साहब,
बीज को दफन होना पड़ता है ।
जिस तरह लोग
मुर्दा इंसान को
कंधा देना पुण्य समझते है
काश इसी तरह
ज़िंदा इंसान को
सहारा देना पुण्य समझते
सुनो
जो डर गए वो घर गए
जिसने हिम्मत रखी
वो कुछ कर गए
मैं वाकिफ हूँ
उसकी कमजोरी से
मैं रो देता हूँ
वो हार जाती है
एक दिन हम सब एक दूसरे को
ये सोचकर खो देंगे कि
जब वो याद नही करता
तो मैं उसे क्यूं याद करूं
दिखावे के रिश्ते में
रहने से अच्छा है
अपनी मौज में रहो




एक जैसे हो गए है
अखबार और रिश्तेदार,
काम की बातें कम
बेमतलब की बातें हज़ार
मोड़ आ जाए
तो मुड़ना पड़ता है
उसे रास्ता बदलना नही कहते
इंसानों की अब जरूरत नही
यहाँ हर आदमी
अपने मोबाइल से बाते करता है
जब दुनिया मे इंसान ही नही रहेगा
तब उसकी गलतियों का
क्या करोगे
अब वफ़ा की उम्मीद भी
किस से करे भला,
मिट्टी के बने लोग
कागजों में बिक जाते है
मुसीबतों से निखरती है
शख्सियत यारो
चटटानो से ना उलझे
वो झरना किस काम का
महीने फिर वही होंगे
सुना है साल बदलेगा
परिंदे फिर वही होंगे
शिकारी जाल बदलेगा
जब हम रिश्तों के लिए
वक्त नही निकाल पाते
वक्त हमारे बीच से
रिश्ता निकाल देता है
Inspiring Quotes in Hindi with Images
जमाना भी कितना अजीब है
नाकाम देखकर हंसता है
और कामयाब देखकर
जलता है
अपने रास्ते खुद चुनिए
क्योंकि आपको आपसे बेहतर
और कोई नही जानता
जिस तेजी से पेड़ कट रहे है
लगता है आने वाली पीढ़ी
पेड़ो के बारे में सिर्फ किताबो में ही पढ़ेगी




ज़िंदगी में कभी भी
अपने किसी भी हुनर
पर घमंड मत करना
क्योंकि पत्थर जब पानी मे गिरता हैं
तो अपने वजन से डूब जाता है
अभ्यास ऐसे करो
जैसे तुम कभी जीते नही,
और खेलो ऐसे
जैसे तुम कभी हारे नही
बहुत मजबूत हूँ मैं
जहां मर जाना चाहिए
वहां हँस लेता हूँ
ये मत सोचिए कि मुद्दा यू ही टलेगा
मुझे तो लगता है ,अभी पूरा देश जलेगा
जो चादर नीचे बिछाता था
उसे ओढ़ के सोने लगा
उस फकीर ने बता दिया
शायद सर्दियां आ गई
कलेक्टर साहब
स्कूल के मास्टर और मैडम को ठंड लगती है तो आपने 10 बजे का टाइम कर दिया और किसान भाई को रात में 10 बजे और 2 बजे लाइट देते है
क्या किसान को ठंड नही लगती ?
किसान के वाहन पर टोल टैक्स लगेगा
मगर किसी मंत्री की गाड़ी पर नही
किसी को उजाड़ कर बसे
तो क्या बसे ?
किसी को रुला कर हँसे
तो क्या हँसे ?
दूसरा मौका सिर्फ कहानियां देती हैं
ज़िन्दगी नहीं।
किस्मत की एक खास बात होती है
वो ‘पलटती’ जरूर है।
पैसों के साथ साथ दुआए भी कमाइए
क्योंकी दुआ वहां काम आती है जहां
पैसा काम नहीं आता




कुदरत ने सबको हीरा बनाया है जो जितना
घिसेगा उतना ही चमकेगा
बेचता यूं ही नहीं है आदमी ईमान को,
भूख ले जाती है ऐसे मोड़ पर इंसान को
बुराई ढूढने का शौक है तो
शुरूआत ख़ुद से कीजिए दूसरों से नहीं
यकीनन ही किरायेदार
मालूम पड़ते हो इस मुल्क में
वरना यूँ ही अपना घर
कोई जलाता थोड़े है
आपके पसंदीदा एक्टर की फ़िल्म 200 करोड़ कमाए ,इस बात पर ध्यान रहता है
एक किसान को सब्जी का सही दाम तक नही मिलता
Attitude Status Images in Hindi
किसान देश का अन्नदाता है
इसे किताब में पढ़ते हो,
लेकिन वही किसान आज
खेती नही करना चाहता
कभी इस पर चर्चा की है ?
चार कदम दोपहर में चलने पर
तुम्हारी सांस फूलने लगती है
तुम्हे पसीना आने लगता है
लेकिन रोज धूप में काम कर रहे
किसान के माथे के पसीने को
अनदेखा क्यो कर देते हो ?
Motivational Quotes in Hindi on Success Images
एक किसान की उगाई सब्जी खरीदते
वक्त आप हद से ज्यादा मोलभाव करते ही, लेकिन होटल में खाने पर फिक्स्ड रेट पर आप कुछ भी नही बोलतेक्यों भाई ?
अगर तुम्हारी नजर में
हर गलत घटना का जिम्मेदार
कोई बिहारी है ,
तो मेरे यार तुम्हे कोई गंभीर
मानसिक बीमारी है
जिस झारखंड के कोयले से,
करोड़ों लोगों का घर चल रहा है,
आज वही झारखंड अनदेखी और
दुत्कार की आग में जल रहा है
बिहार के IAS और IPS ने
देश का नाम ऊंचा कियामगर फिल्मों ने सिर्फ गुंडों का
राज्य कह कर बदनाम किया
तुम बिहारी कहकर गाली देते हो उसका मजाक उड़ाते हो, तो किस हक से खुद को पढ़ा लिखा बताते हो




अगर तुम्हारे लिए बेकार
बिहार और झारखंड है,
तो तुम्हारी इंसानियत भी
एक ढोंग और पाखंड है
अगर आप इन Best Motivation Quotes In Hindi, motivational quotes in hindi with pictures, inspiring quotes in hindi with images को पढ़कर मोटीवेट हुए है तो ये कोट्स अपने मित्रो के साथ शेयर करना न भूले ! धन्यवाद
motivational quotes in hindi with images , motivational quotes in hindi with pictures , inspirational quotes in hindi with images ,motivational quotes in hindi with images, प्रेरक उद्धरण हिंदी में चित्रों के साथ, प्रेरणादायक उद्धरण हिंदी में चित्रों के साथ