Motivational Kavita In Hindi By SS Motivation
हैलो दोस्तो में आपके साथ में आज कविता शेयर करूँगा जो सुनील यादव ने लिखी है जिनको नहीं पता उनको में बता दू सुनील यादव एक इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड होल्डर है जिनके टेलीग्राम पर लाखो फैन्स है। जिन्होंने ये मोटिवेशनल कविता हमारे साथ शेयर की है।
यह कविता आपको बहुत मोटिवेट करेगी आपको अपने टारगेट को हासिल करने में मदद करेगी।
“न जाने किनकी दुवाओं का असर है मुझ पर…
डूबने लगता हूँ, दरिया उछाल देता है…”
SS Motivation sets INDIA book of Record
For Most Subscribed Motivation Channel on telegram…
मकान मेरा छोटा हैं पर ख्वाब मेरे बड़े हैं ,
छोटे घर की छत से सितारे नज़र आते हैं ,
राह मेरी मुश्किल हैं,पर आसमान मेरी मंज़िल है
लेकिन आँधी से जो डरे वो परिंदा नहीं हूँ मैं
अपनी उड़ान हौसँलो से भर रहा हूँ मैं
जो किसी और ने किया हैं वो क्यों दोराहया जाये
जिसे किसी ने सोचा तक नहीं वो क्यों न करके देखा जाये
मिसाल देने से लाख बेहतर हैं मिसाल बनो !
ये बात मैं दावे से कह सकता हूँ ,
मुझसा ना कोई है और ना कोई होगा …
और ये बात भी मैं दावे से कह सकता हूँ कि आपसा न कोई हैं और ना कोई होगा
ये खूबसूरत बातें अनुपम खेर जी ने कही है जो की अाज मेरी ज़िन्दगी पे सटीक बैठती हैं
मेरे इस सफर की शुरुआत बहुत पहले हुई जिसमें कभी मैं गिरा,कभी मुझे गिराया भी गया
पर इस भीड़ से अलग होने की आग ने कभी मुझे रुकने नहीं दिया ! काम करता गया लोगों से सीखता गया और बढ़ता गया और अभी तो और भी आगे जाना हैं
मैं बहुत छोटे गाँव और निम्न मध्यम वर्ग से आता हूँ ठेठ देहाती हूँ पर कुछ दिन पहले जब india Book of records ने हमारे टेलीग्राम चैनल को विश्व का सबसे बड़ा telegram चैनल ( In Motivation category) होने के उपरान्त हमें सम्मानित करने की पुष्टि की तो लगा कि आपकी और मेरी मेहनत रंग लाई
हमारे इस सोशल मीडिया के परिवार को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से मोस्ट पॉपुलर मोटिवेशनल चैनल के टाइटल से सम्मानित किया गया है ।
सफलता के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शायद मैंने सैकड़ों असफलता की राते गुजारी है । जैसा की आप सब परिचित हैं 7 स्टार्टअप प्लान में से 6 प्लान असफल रहे हैं । एक समय तो ऐसा भी आया था जब मैं ज़िंदगी के पाँव तले कुचला जा रहा था पर जीवन के सबसे मुश्किल समय ने मेरे जीवन को सार्थक आकार दिया और बुरे समय मे मैने हमेशा अपने गुरूओ और बुज़ुर्गो की एक बात हमेशा याद रखी कि ” अगर हम रोजाना का काम रोजाना करते रहेंगे तो एक दिन सफल जरूर हो जायेगे “
ये बातें आपसे हमेशा इसीलिए साझा करता हूँ क्योंकि हर घर का सुनील कभी भी कुछ अलग कुछ बड़ा कुछ मनचाहा करने से घबराए ना !
मेरी कोशिश हैं की हम सब मिलकर इस समाज में मानवता का चिराग़ हमेशा रौशन करे इसीलिए सोशल मीडिया के जरिये मैं सामजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने की कोशिश करता हूँ
एक पढ़ा लिखा युवा होने के नाते देश के बेहतर विकास एवं निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का निरंतर प्रयास रहता है चाहे वो महिला सशक्तिकरण, जल सरंक्षण, वृक्षारोपण, डिजिटल शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या एवं बालिका सुरक्षा के लिए हो
या प्रदूषण हो
अत: बस यही कहूँगा की आप सब जिन्हे मेरा काम पसंद आता हैं , आपके प्रोतसाहन स्नेह केे लिए शुक्रिया
और जो लोग मुझसे घृणा करते हैं उनको यही बोलूँगा की एक ना एक दिन मैं अपने काम से आप लोगो का भी दिल जीत लूँगा !
मेरे हालातों पर हँस मत ए दोस्त,
जितनी बार तूने कोशिश भी नहीं की
उससे कई ज्यादा बार-
मैं हार कर खड़ा हो चुका हूँ..!!
Attitude Status Quotes In Hindi
हमें आशा है की यह मोटिवेशनल कविता आपको बहुत मोटिवेट करेगा। अगर आपको इस कविता ने थोड़ा बहुत भी मोटिवेट किया है तो इस कविता को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इस कविता का फायदा उठा सके। धन्यवाद
Nice Post. Its Really Inspiring WhatsApp Status Video
thank you keep supporting