हाथों 🖐️ की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास 💨 नहीं किया करो
क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ 🙏 नहीं होते।
खोटा सिक्का 😶 जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान ✌️ तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र 🛤️ लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान 👣 छोड़ आया हूँ।
ऊँचे ख्वाबों 💭 के लिए
दिल ♥️ की गहराई से काम 😏 करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती सफलता 🏆 किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना 🔥 पड़ता है।
चले हैं जिस सफ़र 🚕 पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला 🖐️ दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल ♥️ में ठान ही ली है कामयाबी ✌️ को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम 💦 तो होगा।
Latest 2020 Motivational Status in Hindi
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता ✌️
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर 😶 मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में 🙄 आम है,
सफलता पानी होतो हो तो ताकत रखो बाज़ुओ ✊
में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो 🌊 के साथ बहना तो लाशो का काम है!!
यूँ ही हर कदम पर मत 🚶लड़खड़ाओ
सफलता पानी है तो संभल 🏃जाओ,
मत शोर करो अपने 🧗♀️ प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी 💦 बदल जाओ।
जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार 👣 रखना
सफलता ✌️ मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार ♥️ रखना।
Latest 2020 inspiration status in hindi
लक्ष्य ना ओजल होने पाये।
कदम मिला के चल।
सफलता तेरे कदम छुएगी।
आज नही तो कल।।
ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है, मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
सफलता जरूर मिलेगी, बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना।
आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और
दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है…
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती हैं,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती हैं.
खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या हैं.
एक बचपन का जमाना था, जिस में खुशियों का खजाना था,
चाहत चाँद को पाने की थी, पर दिल तितली का दीवाना था.
Latest 2020 Motivational status in hindi
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं
तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं…..!!!!!!
हर तमन्ना पूरी करने के सपने हर शख्स सजाता है!
लेकिन मजबूत इरादे वाला ही उन्हें पूरी कर पाता हैं!
ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,
पर किसी को गिरा कर, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे
अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरन्त समझ में नही आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता हैं.
असफ़लता एक चुनौती हैं – स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.
सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कल मुझे देखते ही रह जायेंगे।
खुशिया मिल जाएगी एक दिन, रोते रोते ही सही,
कमजोर दिल के हैं वो, जो हँसने के सोचते नही.
अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ,
जिस दिन आईना बन जाऊँगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।
वजह से तो डूबता हैं हर कोई,
बेवजह डूबो तो कुछ बात बने।
मुजे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…..!!!!
Latest 2020 inspiration status in hindi
वो खुद ही तय करते है, मंजिल आसमानों की,
परिंदों को नही दी जाती है, तालीम उड़ानों की.
अपनी कामयाबी को इतना छोटा ना समझो,
सिर्फ नसीब वालों को ही नसीब होती है यह।
जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त,
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे.
“जिंदगी में कुछ फैसले हम खुद लेते हैं, और कुछ हमारी तकदीर! बस अंतर तो सिर्फ इतना है कि, तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते और हमारे फैसले तकदीर पसंद नहीं करती!”
“डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।”
ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,
पर किसी को गिरा कर, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे
Latest 2020 inspiration Whatsapp status in Hindi
आकाश की तरफ देखिये. हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।”
“चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल . बस काम करिये , कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।”
“जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं वो कल बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है।”
“किसी और की नीव पर बना मकान जाने कब गिर जाये, उसकी मजबूती का भरोसा तो तब होता है जब बुनियाद में हर ईंट अपने हाथों से रखी हो!”
दिल लगाने से अच्छा है , पेड़ लगाऐ , वोह घाव नही कम से कम छाव तोह देगे
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर, मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा !!
हीरे की काबिलियत रखते हो तो, अँधेरे में चमका करो…रौशनी में तो कांच भी चमका करते है
जहाँ दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये, वहाँ खुद को समझा लेना बहतर होता है.
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं
जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी
“गलती उसी इंसान से होती है जो काम करता है… काम न करने वाले सिर्फ गलती ढूंढते है.!”
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते, पर अमीर जरूर बना देते हैं.
“इतने बड़े बनो कि जब आप खड़े हों तो कोई बैठा न रहे !”
2020 Best Whatsapp Status Quotes
“जहाँ हमारा स्वार्थ समाप्त होता हे …. वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती हे।
“इस दुनिया में हमारे लिए कुछ भी असंभव नहीं हैं, हम वो सब कर सकते हैं, जो हम सोच सकते हैं ”
”कामयाबी हासिल करने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है, सही समय, सही सोच और सही तरीका”
“संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो।
“भाग्य भी साहसी लोगों का साथ देता हैं।
“सपने देखो तो उसे जल्द पूरा कर दिखाओ, और अपनी तमन्नाओं के पर फैलाओ, चाहे फिर क्यों न लाखों मुसीबतें रास्ता रोकें तुम्हारा, बस उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ।”
तारों 🌃 में अकेला चाँद 🌕 जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान 🙋♂️ डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है!!
मुझे रात को सूरज नहीं दिखाई देता क्या यही अंधा प्यार है ?
समय, सत्य, सम्पति और शरीर चाहे साथ दे न दे…..लेकिन स्वभाव, समझदारी और सच्चे सम्बन्ध हमेशा साथ देते है….🙏
जिंदगी कुछ ख्वाब तुम ने तोड़ दिए, और कुछ हमने देखने छोड़ दिए..
“बहुत कोशिशें की हैं तम्हें भूल ने की पर कमबख्त दिल तो बच्चा है जी , हर ज़िद कर बैठा था है तम्हें रोज़ याद करने की।”
मैं जानती हूँ फासला बहुत है दरमियाँ , ये दिल ही कमबख्त ना कुछ समझे तो क्या करूँ
“वो इश्क़ मे शायद हमारा इम्तिहान ले रहे है , लेकिन उन्हे क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे है
अजीब रंग में गुजरी हे जिंदगी अपनी, दिलो पर राज़ किया और मोहब्बत को तरसे !
Best 2020 Whatsapp Status in Hindi
एक चाहत होती है अपनों के साथ जीने की, वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है…
जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द दिल टूटने पर नही , यकीन टूटने पर होता हैं.
याद इतना भी कोई न आए , दिल की नाजुक रगें टूटती जाए …▫▫▫❤
आपके वजूद से हैं मेरी मुक़म्मल कहानी, मैं खोखली सीप और आप मोती रूहानी
हमेशा याद रखो जो होता हैं अच्छे के लिए होता हैं।
“चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल . बस काम करिये , कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।”