Joker Quotes in Hindi – The Dark Knight फेम एक्टर Heath Ledger (जोकर) जिन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए अपनी पूरी जी जान लगा दी थी। आपको एक राज की बात बताऊ की कोई भी विलेन तभी फेमस होता है जब वह फिल्म में अपनी पूरी जान लगा देता है। इसीलिए Heath Ledger(जोकर) भी इस मूवी The Dark Knight में भी एक विलेन का रोल ही प्ले कर रहे थे।
- Funny Chai Quotes in Hindi | फनी चाय कोट्स इन हिंदी
- Funny Quotes in Hindi for Girls | फनी कोट्स इन हिंदी फॉर गर्ल्स
- फनी कोट्स फॉर बॉयज इन हिंदी | Funny Quotes in Hindi for Boy
तो आज हम आपके लिए उनके के कुछ ऐसे Joker Quotes in Hindi – जोकर कोट्स इन हिंदी कोट्स लेकर आये है जो आपको हिला के रख देंगे। तो चलिए जानते उनके (Joker Quotes in Hindi) कोट्स के बारे में
Joker Quotes in Hindi
बड़ा फर्क होता हैं हीरो और जोकर में
बड़ा असर होता हैं असफलताओं की ठोकर में
जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है तब आपको वर्तमान पर फोकस करने की जरूरत है
लोग मुझपर हँसते हैं क्योंकि मैं अलग हूँ और मैं लोगों पर हँसता हूँ क्योंकि वे सब एक जैसे हैं।
बहाने हमेशा रहेंगे !
मौके नहीं
कैसी भी परिस्थिति हो हमेशा मुस्कुराते रहिये।
आप वही हैं जो आप मन मे सोचतें हैं।
सच्चाई ये नही की लोग बदल जाते है, सच्चाई ये है की लोगो के नकाब उतर जाते है
इस दुनिया में केवल एक ही ऐसा व्यक्ति है जो आपको कभी नहीं छोड़ेगा चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, वह आप खुद हैं।
जोकर कोट्स इन हिंदी – Joker Quotes in Hindi
हमें ना हुक्म का इक्का बनना है ,ना रानी या बादशाह
हम जोकर ही अच्छे है जिसके नसीब में आयेंगे बाजी पलट देंगे …!!
जो लोग साहसपूर्वक नहीं जीते उन्हें प्रतिदिन मरना पड़ता है।
इस दुनिया मे लाखों लोग हैं लेकिन मेरी तरह कोई नहीं।
मेरी नज़रों में ठीक से देखो तुम्हे सच्चाई दिखाई देगी।
लोग सफल इसलिए नहीं बनते क्योंकि वे अपने मन की बात नहीं सुनते।
सारी उम्र मैं जोकर ही बनया रेया
तेरे पीछे ए जिंदगी सर्कस हो गई
जोकर कविता इन हिंदी Joker Kavita
जोकर हूँ साहब !
बेरंग जिंदगी को रंग बिरंगी बनाने के लिये,
रंगों से भरता हूँ।
हँसता हूँ हँसाने के लिये ।
खुद का मजाक बनाता हूँ।
रोजी रोटी का जरिया है साहब ,
मेरे चेहरे की हँसी ।
दुखी होने पर भी ,
पापी पेट के लिये सब कुछ करता हूँ।
ऐसा नही की मुझे डर नही लगता ।
ऊंची ऊंची रस्सियों पर चलने से पहले ।
उस आग वाली रिंग से निकले से पहले।
हजार दफा डरता हूँ ।
बहुत ही डरता हूँ।
लेकिन जब आता है बीबी बच्चो ख्याल,
तो फिर हर डर से लड़ता हूँ।
जोकर हूँ साहब!
अपने असली चेहरे को छुपा कर ,
एक नया चेहरा आपके सामने रखता हूँ।
चेहरे को रंगता हूँ ।
नाक पर एक फुदना जड़ता हूँ।
हँसाता हूँ हँसाने के लिये,
होटो पर स्माइल की,
एक नकली हँसी धारण करता हूँ।
आपकी हँसी बहुत मायने है मेरे लिये ,
आपके हँसने पर मैं अपनी जेबे भरता हूँ।
दुखी नही हूँ साहब !
मैं अपनी इस दुनिया से ,
बहुत खुश हूँ ।
बड़ी ही सुकून की नींद आती है रातो को,
क्योकि किसी के हँसने की बजह जो बनाता हूँ
जोकर हूँ साहब !
सबके जीवन में रंग भरता हूँ।
आपको हँसाने के लिए न जाने कितनी बार गिरता ।
और गिर कर संभलता हूँ ।
जोकर हूँ साहब ,
सब कुछ करता हूँ ।
आपको हँसा कर ,
पेट अपना भरता हूँ।
Joker poem in Hindi – जोकर कविता इन हिंदी
“जोकर : एक कल्पना”
परवाह करते करते हर किसी के खुशी की पता नहीं कब और कैसे मैं जोकर बन गया
ध्यान रखते हुए हर किसी के मुस्कान की पता नहीं कब मैं उदास और हताश जोकर बन गया
सबके राहों आसान बनाता रहा बिना परवाह किए अपनी मंजिल की लेकिन पता नहीं कब लोगों की राहों का मैं ठोकर बन गया
ताकि बरकरार रहे खुशहाल लम्हें हर किसी के जिंदगी की मैंने कभी चाह न कि अपनी खुशी की और औरों की खुशियों का मैं लॉकर बन गया
पूरी करते करते ख्वाहिश हर एक इंसान की पता नहीं कब मैं बेख्वाहिश और हताश बन्दा बन गया
ताकि बनी रहे हर किसी के चेहरे की मुस्कान ताउम्र पता नहीं कब मैं एक पर कटा हुआ परिंदा बन गया
दिल न दुःखे कभी किसी का मेरी वजह से मैं हर किसी को ख़ुशी देते देते पता नही कब इंसान एक बेढंगा बन गया
हर किसी के सफर को ख़ुशनुमा बनाते बनाते पता नहीं कब मैं मुसाफ़िर एक तन्हा बन गया
हर किसी की जिंदगी को खुबसूरत बनाते बनाते पता नही कब मैं वक़्त से टूटा हुआ लम्हा बन गया
Joker (जोकर) ▶ Heath Ledger की कहानी | The Dark Knight | Joker Quotes in Hindi
तो दोस्तों आपको यह लेख Joker Quotes in Hindi – जोकर कोट्स इन हिंदी कैसा लगा हमे टिप्पणी के माध्यम से जरूर बताये। इस Joker Quotes in Hindi लेख अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।