Chai Quotes in Hindi : चाय ये कोई पेय पदार्थ नहीं ये एक नशा है जो हर कोई करता। चाय कोई भी हो कभी ना कभी उसने चाय का स्वाद जरूर चका है, चाहे वो 2 साल का बच्चा हो या फिर वो 90 साल का बुज़ुर्ग।
चाय को सुबह उठते ही सभी को चाहिए कुछ लोग तो ऐसा भी कहते है की सुबह की चाय आपका पूरा दिन बना देती है और वही चाय आपके पुरे दिन थकान भी दूर कर देती है।
चाय कोट्स इन हिंदी
सुबह नींद खुलते ही आप किस बारे में सोचते हो ? अगर आप सुबह जागते ही एक गर्मा-गर्म चाय के बारे में सोचते हो तो आप एक बहुत बड़े चाय लवर हो। जिनकी सुबह की शुरुआत चाय से होती है।
कुछ चाय लवर तो ऐसे भी जिनको चाहे आधी रात जगा कर एक कप चाय दे दो वो पी जायेंगे मतलब की चाय के लिए कुछ भी कर सकते है , चाय के लिए वो कोई भी लेवल पर जा सकते है। जो चाय पीता है उसको कभी चाय के बारे में पूछो वो बहुत कुछ बताएगा की उसको चाय कितनी पसंद है।
अगर अपने यंहा तक पढ़ लिया है तो पक्का एक चाय लवर हो। आप चाय के लिए कुछ भी कर हो।
दोस्तों में आपको बता दू की में भी एक चाय लवर हु जो दिन 3 से 4 चाय पीता ही हूँ अगर इसके आलावा भी मुझे कोई चाय दे तो मेँ उसको भी पी जाता हूँ। मेरे बिस्तर से उठते ही सबसे पहले चाय पीता हूँ और उसके बाद बाकी काम करता हु। तो इससे अंदाजा लगा सकते हो की में कितना बड़ा चाय लवर हूँ।
तो आज में आपके लिए गर्मा-गर्म चाय स्टेटस लेकर आया हूँ। जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगे।
आज हम इस पोस्ट में चाय स्टेटस इन हिंदी, quotes on chai in hindi ,funny chai quotes in hindi, chai quotes in hindi, chai lover quotes in hindi, चाय स्टेटस पढ़ेंगे। जो आपका पूरा दिन बना देंगे।
Chai Lover Quotes in Hindi
आप इन चाय स्टेटस को किसी दोस्त या रिलेटिव को भी भेज सकते हो जो एक बहुत बड़ा चाय लवर हो। वो भी जिस प्रकार आपको चाय मिलती है तो आप जितने खुश होते है उसी तरह वो भी खुश हो जायेगा।
तो चलिए पढ़ते है चाय स्टेटस इन हिंदी, quotes on chai in hindi, funny quotes on chai in hindi, chai lover quotes in hindi, chai quotes hindi, chai images with quotes, चाय स्टेटस , फनी चाय स्टेटस इन हिंदी।
हम तो निकले थे मोहब्बत की तलाश में,
सर्दी बहुत लगी चाय पीकर वापस आ गये।

इंसान का दिल और चाय का कप दोनो हमेशा भरे होने चाहिए
मेरी तो बस एक ही राय है, दुनिया की सबसे बेहतरीन चीज चाय है।
Quotes on Chai in Hindi
चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं, मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता…
हलके में मत लेना तुम
सावले रंग को, दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौक़ीन चाय के.
जिंदगी से चाय निकल जाए तो बाकी सब सिर दर्द बचत है
यहाँ 👉 सवेरा 🌅 चाय ☕ कॉफ़ी से नहीं ❌स्टेट्स से होता है
मोहब्बत हो या चाय, एकदम कड़क होनी चाहिए।




मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे..तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे.
उसके गालों का, रंग चाय जैसा था फिर क्या… आंख बन्द की और चुस्की ले ली।
दुनिया जलती रहे चाय चलती रहे
लोग कहते है चाय में रखा क्या है में पूछता हूं कि चाय के बगैर जिंदगी की क्या है
Funny Quotes on Chai in Hindi
यादों में आप और हाथ में चाय हो,
फिर उस सुबह की क्या बात हो।
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास.वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है.
काश कि हम चाय हो जाते,
वक्त बेवक्त तुम्हें याद तो आते.




ये “इश्क” गरम चाय कि तरह है दोस्त,
फुंक कर पीना वरना “जल” जाओगे..
शायरी चाय और तुम आजकल मुझको भाती बहुत है मेरे दिल को जलाती बहुत है
सुबह की चाय और बड़ो की राये, समय समय पर लेते रहना चाहिए।




जब ये लब चाय और तेरे लबों को छू लेते है, तो हम एक पल में सदियां जी लेते है.
इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं, हर बार वही नयापन, हर बार वही ताज़गी
इश्क चाय का इस कदर हावी है, दिमाग ताला है और चाय चाबी है।




दर्द क्या होता है उससे पूछो जिसका chai में बिस्किट गिर गया हो
चाय दूसरी एसी चीज़ है, जिससे आंखें खुलती है धोखा अभी भी पहले नम्बर पर है।
फनी चाय कोट्स इन हिंदी
सुना है सर्दियो में चाय पिलाना बड़े पुण्य का काम होता हैं ? कौन कौन पुण्य करेगा आज?
सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो, पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं।
सुबह की चाय में तुम्हारी याद वो मिठास है, जिसके बिना मेरी चाय फिकी से लगती है.
गरम चाय और इश्क़ साहब हम तो कब का छोड़ चुके।




सर्दियों के बस दो ही जलवे, तुम्हारी याद और चाय
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम,
मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह।
जानलेवा है उसका सांवला रंग और मैं कड़क चाय का शौक़ीन भी हूं।
Chai Lover Quotes in Hindi
ठंड बहुत है. कोई ज्ञान नहीं बांटेगा,
जिसको बाँटनी है चाय बांटो
सभी सिसकियों की हाय लाया हूं,
अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूं।
उफ्फ चाय की तरह चाहा है मैने तुझे और तुने बिस्कुट की तरह डुबो दिया अपनी यादो मे मुझे
कलम, कागज़ और एक कप चाय हो,
वक्त गुजारने का बस यही उपाय हो।
Quotes on Chai in Hindi
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।




मेरी चाय☕️ आज फिर से ज़्यादा मीठी हो गई. कितनी बार कहा है कि बार बार तुम याद ना आया करो.
बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने
चाय ठंङी होती गई और आंखें नम।
chai shayari
सुकूं की नींद का तालिब था एक मुद्दत से मैं उसकी चाय में गांजा मिला के लौट आया।
आज लफ्जों को मैने शाम की चाय पे बुलाया है. बन गयी बात तो ग़ज़ल भी हो सकती है.




आशिको की आशिक़ी, वो यारों की यारी है.. वो सिर्फ चाय नहीं, हमारी मुलाकात की पहली तैयारी है।
गरम चाय हो और चाय की प्याली हो, कोई खूबसूरत हसीना पिलाने वाली हो।
चाय के कप से उड़ते धुंए में मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है. तेरे इन्ही ख़यालों में खोकर, मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है.
Chai Love Quotes
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है, एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है।
मैं पीसती रही इलायची, अदरख, दालचीनी पर महक चाय से तेरी यादों की आयी!




जितना अच्छा तुम मुंह बनती हो, काश तुम चाय भी उतना ही अच्छा बनाती।
सुनो… कभी आओ ना मेरे घर. चाय पर बैठ साथ बाते करेगे मेरी. कुछ तुम्हारी
ज़िन्दगी वही जीते है,
जो गर्मी में भी चाय पीते है।
ठान लिया था कि अब और नहीं पियेगें चाय उनके हाथ की.. पर उन्हें देखा और लब बग़ावत कर बैठे
ये बारिश का मौसम, और तुम्हारी याद चलो फिर मिलते है ,एक कप चाय के साथ




एक चाय फीकी सी हो जाए, तुम्हारी मीठी-मीठी बातों के साथ।
सुबह शाम की चाय से हो गये हो तुम , हर वक्त तुम्हारी ही …तलब रहती है
chai shayari in hindi
तीन ही शौक थे मेरे इक चाय इक शायरी और तुम
हर रिश्ता प्यार वाला हो जरुरी नहीं,
कुछ रिश्ते चाय वाले भी होते है।




उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी लीजियेगा हमें कहा बस एक घुट पी के दीजिये
जिसका हक़ हैं उसी का रहेगा मोहब्बत कोई चाय नहीं जो सब को पीला दे
अगर चाय से सच मे मोहब्बत हो जाये, तो नींद रातो की उड़ जाती है।
कड़क ठंडक में कड़क चाय का मज़ा शराबी क्या जाने चाय का नशा




मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो, कभी घर बुला के चाय तो पिला दो।
सर्दी में चाय सी हैं तुम्हारी यादे जितना मिले काम लगाती यहीं।
ख़बर तब फैली मोहल्ले में तेरे-मेरे इश्क़ की जब मेरे चाय .के कप पर तेरे होंठों के निशान मिले।
हर घुट में तेरी याद बसी कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं.
Chai Images with Quotes
सिर्फ मुझे ही नहीं इन चाय की कपो को भी लगी हैं लत तेरे होठों की
जिदंगी असली वही जीते है, कैसा भी हाल हो वो बस चाय पीते है।
ना चाय लेते है ना काफी लेते है हम तेरे इश्क के मरीज है सुबह उठते ही तेरा नाम लेते
ज़िन्हे चाय से लगाव होता है उसके दिल में जरूर घाव होता हैं।




लहजा थोड़ा ठडां रखे साहब… गर्म तो हमें सिर्फ़ चाय पसदं है




हम तुम शायरी और एक कप चाय,
ख्वाब भी देखो जाना मेरे कितने हसीन है।
हमें तुमसे इतनी मोहब्बत है जितनी काली चाय को दूध से
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो, हर घूँट में सोचते हैं आपको बड़ी तसस्ली के साथ
chai lover उद्धरण हिंदी में
ना पूछो रिश्ता कैसा चाय से बन गया है, बेहद उम्दा लाजवाब बन गया है।
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो हर एक घूँट में एक अलग ही नशा है
जज्बातों जरा सरक कर बैठों, आज चाय पर इतवार को बुलाया है।
सुबह की एक चाय तुम्हारी भी सुबह की एक चाय हमारी भी..!!




तो चाय लवर्स कैसी लगी यही चाय स्पेशल, chai lover quotes in hindi पोस्ट। उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आयी होगी। अगर इस चाय स्पेशल पोस्ट को फेसबुक, इंस्टा जहाँ हो सके वहाँ शेयर नहीं किया तो आपको चाय की कसम है।
- अब्राहम लिंकन के अनमोल वचन | Abraham Lincoln Quotes
- फिटनेस मोटिवेशन कोट्स
- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी विथ पिक्चर्स
अगर आपने ये पोस्ट शेयर कर दी है तो कमेंट करके हमे भी बताये की आप दिन में कितनी चाय पीते है। और अगर आपको सुबह चाय नहीं मिले तो आपको कैसा महसूस करते है।