हेलो दोस्तों आज में आपके साथ बाइबल कोट्स (bible quotes) इन हिंदी Bible Verse in Hindi शेयर करूंगा जो आपको हर प्रकार की परेशानियों से मुक्त करेंगे।
इसमें हमने बहुत ही अच्छे अच्छे बाइबल वर्स शेयर किये है। इस बाइबल अनमोल वचन , बाइबल वर्से इन हिंदी , बाइबल कोट्स इन हिंदी, Bible Verse in Hindi, Bible Quotes in Hindi, बाइबल वर्से इन हिंदी, बाइबल के सुविचार आपके लिए प्ररेणा दायक होंगे।
- Failure Quotes in Hindi | असफलता पर कोट्स और बातें
- 80+ Family Quotes in Hindi | परिवार से जुड़े कुछ अनमोल सुविचार
इन बाइबल कोट्स, bible quotes को आप अपने जीवन में अपना कर बहुत कुछ हासिल कर सकते है। यह बहुत ही ज्यादा प्ररेणा दायी साबित होंगे आपके लिए।
बाइबल के अनमोल वचन हिंदी में
इनसे आपका नजरिया बदल जायेगा। तो चलिए जानते है बाइबल कोट्स इन हिंदी।
जो कुछ करते हो प्रेम से करो।

दुष्टता से प्राप्त किए गए धन से लाभ नहीं होता, परन्तु धार्मिकता मृत्यु से छुड़ाती है
चखो और देखो कि ईश्वर अच्छा है; धन्य है वो जो उसकी शरण में जाता है।
परमेश्वर के साथ कुछ भी असंभव नहीं होगा।




जिनका भला करना चाहिये, यदि तुझ में शक्ति है, तो उनका भला करने से न रूकना।
Bible Verse in Hindi
मनुष्य को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चाहिए, बल्कि ईश्वर के मुख से निकले हुए हर शब्द के मुताबिक जीना चाहिए।
जो अपने आप को नर्म बनाता हैं, वह ऊँचा उठता हैं।
परमेश्वर के समीप आओ और वह तुम्हारे निकट आएगा।




हम इसलिये प्रेम करते हैं कि पहले उस ने हम से प्रेम किया।
Bible Quotes in Hindi
मैं प्रभु से एक चीज मांगता हूँ, मुझे बस इसी की तलाश है: कि मैं आजीवन प्रभु के भवन में रह सकूँ, टकटकी लगा कर उनकी सुन्दरता देखता रहूँ और उनके मंदिर में उनकी प्रार्थना करता रहूँ।
यह ईश्वर है जो मुझे शक्ति प्रदान करता है और मेरे रास्ते को सुरक्षित रखता है।
बाइबल वर्से इन हिंदी
और उससे जो मांगो वो पाओ, क्योंकि हम उसके आदेश का पालन करते हैं और वो करते हैं जो उसे खुश करता है।
मेरे लिए दरवाजे खोलो, जैसे मैंने खुद को तुम्हारे लिए खोला है।
तृप्त होने पर मनुष्य शहद के छत्ते को भी ठुकरा देता है, परन्तु भूखे को कडवी वास्तु भी मीठी लगती है ।
जीवित कुत्ता मरे हुए सिंह से बढ़कर है।
बाइबल के अनमोल वचन हिंदी में
उपहास करने वाले को मत डाँट, ऐसा न हो कि वह तुझसे बैर करने लगे; बुद्धिमान को डाँट तो वह तुझसे प्रेम रखेगा।
आत्मा का फल प्रेम, आनन्द, शांति, संयम, दया, भलाई, विश्वास, सज्जनता और आत्म-नियंत्रण है।
मैं हर समय यहोवा को धन्य कहा करूंगा उसकी स्तुति निरन्तर मेरे मुख से होती रहेगी।
bible quotes
खुली डाँट, गुप्त प्रेम से अच्छा है ।




हे प्रियों, जब परमेश्वर ने हम से ऐसा प्रेम किया तो हम को भी आपस में प्रेम रखना चाहिए।
जो तुमसे मांगता है उसे दे दो और जो तुम्हारा सामान ले जाए उसे दुबारा मत पूछो।जैसा व्यवहार आप उन लोगो से चाहते हो वैसा ही व्यवहार उनके साथ करो।
बाइबल के अनमोल
इससे बड़ा कोई प्रेम नहीं: अपने दोस्तों के लिए अपनी जान दे देना।




उस पर अपनी सारी चिंता छोड़ दो क्योंकि वह तुम्हारी परवाह करता है।
मैं तुमसे इसलिए कहता हूँ.. मांगों तुम्हे दे दिया जायेगा, खोजो तुम्हे मिल जायेगा, खटखटाओ दरवाजे खुल जायेंगे।
शिक्षा पर ध्यान देकर बुद्धिमान बनो, और उसके विषय में लापरवाही न करो
बाइबल वर्से
मज़बूत और साहसी बनें। उनकी वजह से डरें या भयभीत न हों, क्योंकि परमेश्वर तुम्हारा भगवान् तुम्हारे साथ जाता है; वह तुम्हें न कभी छोड़ेगा, न कभी त्यागेगा।
परमेश्वर प्रकाश है; उसके भीतर बिल्कुल भी अंधेरा नहीं है।




उनको जो खुद की प्रशंसा करते है उनको विनम्र किया जायेगा और जो खुद को विनम्र करते है उनकी प्रशंसा होगी।
क्या ही धन्य है वह समाज जो आनन्द के ललकार को पहिचानता है। हे यहोवा वे लोग तेरे मुख के प्रकाश में चलते हैं।
Bible Verse
अपने दिल को मुश्किल में मत डालो। परमेश्वर पर भरोसा रखो और मुझ पर विश्वास करो।
चखो और देखो कि ईश्वर अच्छा है; धन्य है वो जो उसकी शरण में जाता है।
जिस प्रकार पिता ने मुझसे प्रेम किया है, उसी तरह मैंने तुमसे प्रेम किया है।
इन बातों के जवाब में फिर हम क्या कहें? यदि भगवान् हमारे साथ है, तो कौन हमारे खिलाफ हो सकता है?
बाइबल के अनमोल वचन हिंदी
डॉक्टर की जरुरत स्वस्थ आदमी को नहीं बीमार को होती है। मैं पवित्र लोगो को बुलाने के लिए नहीं बल्कि पापियों के पश्चाताप के लिए आया हुआ हूँ
उसने अपने समय में सब कुछ सुंदर बनाया है।
परमेश्वर के महान प्रेम के कारण हम नष्ट नहीं होते, क्योंकि उसकी करुणा कभी ख़त्म नहीं होती। हर रोज नयी सुबह होती है; तुम्हारी भक्ति महान है।
verses in hindi
चौकन्ने रहो; अपने विश्वास पर अडिग रहो; साहसी बनो; मजबूत बनो।
मुझे अपने जीवन व अपनी दुनिया में आने दो। मुझ पर आश्रित रहो ताकि आप सच में जिंदा रह सको
क्योंकि मुझे उन योजनाओं का पता है जो मेरे पास तुम्हारे लिए है,” प्रभु कहते हैं, ” तुम्हे नुक्सान ना पहुंचाने और समृद्ध बनाने की योजना, तुम्हे उम्मीद और एक भविष्य देने की योजना।
verses in hindi
एक मित्र हेमशा प्रेम करता है, और एक भाई विपत्ति के समय के लिए ही जन्म लेता है।




उम्मीद है की आपको यह लेख बाइबल के अनमोल वचन हिंदी में, बाइबल वर्से इन हिंदी, बाइबल के सुविचार हिंदी में बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो अपने मित्रो और परिवार के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसका आनन्द ले पाए।
- Funny Chai Quotes in Hindi | फनी चाय कोट्स इन हिंदी
- लॉकडाउन कर्फ्यू स्टेटस हिंदी में | Lockdown Curfew Funny Status
हमे कमेंट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया जरूर शेयर करे।