Best qoutes on marriage aniversary
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ
अपनी जिंदगी को बहुत सारी फूलों से सजाना , अपनी जिंदगी के हर पल का मज़ा लो. भगवान आपको आशीर्वाद दे
आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
भगवन से बस यही है फ़रियाद
आप जियो हज़ारो साल
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये दोनो को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये
सर पे तेरे सजा है सेहरा
बाराती है तैयार पेहन के सूट बूट
सजी धजी घोड़ी , न चले आप बिन
मुबारक हो आप को , शादी का यह दिन
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी, तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी, उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगी, पर उस दिन के बाद तू भी मेरे लिए रो रही होगी…
चाँद तारों से सजी दुनिया हो आपकी
खुशियों से भरा आंगन हो आपका
मुबारक दिन आज है आया आपकी जिंदगी में
शादी यह अरमानो से भरी आपको मुबारक हो