Best Marriage wish qoutes in hindi
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है . छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है और दुःख छोटे दिखाई देते है ! शादी मुबारक हो
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
युही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं ,
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी
बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो और हमेसा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो, आपको भगवान का आशीर्वाद हो . एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो !
सर पे है सेहरा, शादी वाला दिन,
पहना है कोट, आज के दिन,
सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन,
मुबारक हो आप को
शादी का ये दिन…