बेमौसम बारिश शायरी, बारिश रोमांटिक शायरी, सावन बारिश शायरी, बारिश पर रोमांटिक शायरी, बारिश शायरी गुलजार, पहली बारिश मुबारक हो, साल की पहली बारिश,barish shayari in hindi ,Best Barish Shayari | New Rain Status, Best Shayari On Rain, Best Barish Shayari in Hindi.
New Rain Status , बारिश शायरी पर ख़ूबसूरत शेर,बारिश शायरी इन हिंदी,रोमांटिक बारिश रेन शायरी फॉर गर्लफ्रेंड,shayari on barish in hindi.
- Friendship Status images in Hindi
- Attitude Status Images in Hindi
- माँ पर सुविचार एवं अनमोल वचन – Mothers Day Quotes In Hindi
बारिश पर रोमांटिक शायरी
एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है,
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं.

सावन बारिश शायरी, barish shayari in hindi
लो बदल गया मौसम हूबहू तुम्हारी तरह.
ग़म की बारिश ने भी तेरे नक़्श को धोया नहीं तू ने मुझ को खो दिया पर मैं ने तुझे खोया नहीं.
ये बारिश ये हसीन मौसम और ये हवाये लगता है आज मोहब्बत ने किसी का साथ दिया है.




बारिश रोमांटिक शायरी
सुना है बारिश में दुआ क़बूल होती है
अगर हो इज्जाजत तो मांग लू तुम्हे ?
होंठो पे हंसी तो हो मगर,
आँखों में बरसात ना आये.
मुझे मार ही ना डाले इन बादलों की साज़िश, ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो.




बेमौसम बारिश शायरी
किस मुँह से इल्ज़ाम लगाएं बारिश की बौछारों पर, हमने ख़ुद तस्वीर बनाई थी मिट्टी की दीवारों पर.
सीने में समुन्दर के लावे सा सुलगता हूँ,
मैं तेरी इनायत की बारिश को तरसता हूँ.
जो मुँह को आ रही थी वो लिपटी है पाँवों से बारिश के बाद मिटटी की फितरत बदल गयी.
बेस्ट बारिश शायरी, barish shayari in hindi
किस मुँह से इल्ज़ाम लगाएं बारिश की बौछारों पर,
हमने ख़ुद तस्वीर बनाई थी मिट्टी की दीवारों पर.
मजबूरियॉ ओढ़ के निकलता हूं घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगनें का.




Best Barish Shayari in Hindi | New Rain Status | Barish Sms
मुझे मार ही ना डाले इन बादलों की साज़िश,
ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो
- Failure Quotes in Hindi | असफलता पर कोट्स और बातें
- 80+ Family Quotes in Hindi | परिवार से जुड़े कुछ अनमोल सुविचार
- फनी कोट्स फॉर बॉयज इन हिंदी | Funny Quotes in Hindi for Boy
भला काग़ज़ की इतनी कश्तियाँ हम क्यों बनाते हैं,
न वो गलियाँ कहीं हैं अब न वो बारिश का पानी है.




किस को ख़बर थी साँवले बादल बिन बरसे उड़ जाते हैं सावन आया लेकिन अपनी क़िस्मत में बरसात नहीं
Best baarish Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने,
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है.
आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना,
वो तेरा छत पे रहना और मेरा सडको पे नहाना.
Top 30 Barish Hindi Shayari, Status, Quotes, Images, SMS
अब कौन घटाअों को, घुमड़ने से रोक पायेगा, ज़ुल्फ़ जो खुल गयी तेरी, लगता है सावन आयेगा.
ज़रा ठहरो , बारिश थम जाए तो फिर चले जाना
किसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता.
बारिश शायरी 2 लाइन
मासूम मोहब्बत का बस इतना फसाना है,
कागज़ की हवेली है बारिश का ज़माना है.
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर.
टॉप 30 बारिश हिंदी शायरी, स्टेटस, कोट्स
कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना,
मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी.
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई, कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई.
बालकनी से बाहर आकर कर देखो ए-हसीना.. मौसम तुम से मेरे दिल की बात कहने आया है..
pehli barish shayari in hindi
बारिश की बूँदों में झलकती है, तस्वीर उनकी
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं.
मेरे घर की मुफलिसी को देख कर
बदनसीबी सर पटकती रह गई
और एक दिन की मुख़्तसर बारिश के बाद
छत कई दिन तक टपकती रही रह गई.
bin mausam barish quotes in hindi
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई,
कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई.
मासूम मोहब्बत का बस इतना फसाना है, कागज़ की हवेली है बारिश का ज़माना है.




pehli barish quotes, barish shayari in hindi
अब कौन घटाअों को, घुमड़ने से रोक पायेगा,
ज़ुल्फ़ जो खुल गयी तेरी, लगता है सावन आयेगा.
जब भी होगी पहली बारिश तुमको सामने पाएंगे,
वो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम कैसे देख पाएंगे.
barish status in hindi 2 line
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं.
गुल तेरा रंग चुरा लाए हैं गुलज़ारों में
जल रहा हूँ भरी बरसात की बौछारो में.
उस को भला कोई कैसे गुलाब दे,
आने से जिसके खुद मौसम ही गुलाबी हो जाये
barish shayari romantic in hindi
तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद
क्योंकि, किचड़ हो गया है, बरसात के बाद
अभी तो खुश्क़ है मौसम,बारिश हो तो सोचेंगे हमें अपने अरमानों को,किस मिट्टी में बोना है.
barish motivational quotes in hindi
या अल्लाह हम सब पर अपनी रहमत कि बारिश कर दे
हमारे गुनाहों को माफ कर दे.
रईसों के वास्ते बारिश ख़ुशी की बात सहीं
मुफलिस की छत के लिये इम्तेहान होता है.
barish quotes in hindi with images
अभी तो खुश्क़ है मौसम,बारिश हो तो सोचेंगे
हमें अपने अरमानों को,किस मिट्टी में बोना है.




barish shayari in hindi, barish quotes in hindi with images,barish motivational quotes in hindi, barish shayari romantic in hindi, barish status in hindi 2 line,pehli barish quotes,barish quotes by gulzar,bin mausam barish quotes in hindi,pehli barish shayari in hindi.
- चाणक्य के सर्वश्रेष्ठ प्रेरक सुविचार | Chankya Quotes in Hindi
- हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी हिंदी कोट्स – Marriage Anniversary Quotes Hindi
- Joker Quotes in Hindi – जोकर कोट्स इन हिंदी